लाड़ली बहना योजना, प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 13 से 20 मार्च तक पात्र हितग्राहियों की समग्र आईडी के केवाईसी अपडेशन एवं आधार से लिंक करने हेतु कैंप आयोजित किए जायेंगे

उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन जिले में लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में 13 से 20 मार्च के बीच पात्र हितग्राहियों की समग्र आईडी के केवायसी अपडेशन एवं आधार से लिंक करने हेतु शिविर लगाने के निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ को कहा है कि वे प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन सौ से अधिक हितग्राहियों के ई-केवायसी अनिवार्य रूप से करें। कलेक्टर ने कहा है कि यह कार्य जितना बेहतर तरीके से होगा, उतना ही लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में सुविधा होगी। कलेक्टर ने आगामी समय में जिन पात्र हितग्राहियों के खाते नहीं खुले हैं उनके खाते खोलने एवं खाते से आधार लिंक कराने के कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा है। कलेक्टर ने साथ ही यह भी कहा है कि यदि कहीं परिवारों के नये समग्र आईडी जनरेट किये जाते हैं तो अधिकारियों को इस पर नजर रखना चाहिये। कलेक्टर ने कहा है कि यह सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है और इसको हर स्थिति में 20 मार्च तक पूरा करना है। कलेक्टर ने कहा है कि समग्र आईडी अपडेट करने के लिये किसी भी हितग्राही से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, जिले के सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ मौजूद थे।