उज्जैन: वार्ड क्रमांक 54 स्थित अभिलाषा कॉलोनी में विगत कई वर्षो से सीवर समस्या का सामना करना पड रहा था। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को अभिालाषा कॉलोनी का निरीक्षण कर महापौर मद से 25 लाख की राशि स्वीकृत करते हुए अधिकारियों को सिवर लाईन डाले जाने की कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिए।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सोमवार को वार्ड क्रमांक 54 अभिलाषा कॉलोनी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान रहवासियों द्वारा बताया कि विगत लंबे समय से सीवर लाइन की समस्या बनी हुई है उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया, महापौर श्री टटवाल द्वारा उक्त समस्या को संज्ञान में लेते हुए महापौर मद से 25 लाख की राशि स्वीकृत कर अधिकारियों को सीवर लाईन की कार्य योजना बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि क्षेत्र के रहवासियों की इस समस्या का समाधान किया जा सके।
महापौर श्री टटवाल द्वारा कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए यह सामने आया कि अभिलाषा कॉलोनी के आस-पास कॉलोनाइजरो द्वारा कॉलोनी काटी गई है जिसमें पानी की निकासी का समाधान भी नहीं किया गया साथ ही विकास अनुमति भी अभी तक नहीं ली गई है तथा जो लेआउट डाला गया है उससे वहां का पानी भी अभिलाषा कॉलोनी की ओर आता है। महापौर द्वारा निर्देशित किया कि उक्त कॉलोनाइजरो पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का कार्य ना करें। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री श्री मुकुल मेश्राम उपस्थित थे।