होमस्टे योजना पंजीयन को लेकर टूरिज्म बोर्ड की कार्यशाला आज

उज्‍जैन । मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा उज्जैन में होम स्टे पंजीयन के लिए विशेष अभियान की शुरुआत आज बुधवार 15 मार्च से की जा रही है। इसी के तहत होटल क्षिप्रा रेसीडेन्‍सी उज्‍जैन में सुबह 10 बजे से एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में होमस्टे योजना के लाभ से लेकर पंजीयन की जानकारी दी जाएगी। टूरिज्म बोर्ड के पदाधाकारियों द्वारा पंजीयन से जुड़े सवालों के जवाब भी दिये जाएंगे। महाकाल लोक के निर्माण के बाद से उज्‍जैन में आगंतुकों की संख्‍या में अत्‍यधिक वृद्धि हुई है। इस अवसर का लाभ उठाते हुए स्थानीय रहवासी अपने आवास, फार्म हाउस को मप्र टूरिज्‍म बोर्ड की होमस्‍टे योजनाओं के साथ पंजीकृत करके अपनी संस्‍कृति का प्रचार-प्रसार एवं अतिरिक्‍त आय अर्जित कर सकते है। 15 से 17 मार्च तक उज्‍जैन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

फास्ट ट्रेक मोड पर होंगे पंजीयन
15 मार्च को होटल क्षिप्रा रेसीडेन्‍सी, उज्‍जैन में सुबह 10 बजे से निजी सम्‍पत्तिधारकों को होमस्टे संबंधी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यशाला का आयोजन क‍िया जा रहा है। इस कार्यशाला के अलावा 16 व 17 मार्च 2023 को मप्र टूरिज्‍म बोर्ड भोपाल की प्रतिनिधियों द्वारा इच्‍छुक निजी सम्‍पत्तिधारकों की प्रस्‍तावित इकाई का प्रारंभिक निरीक्षण करके ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया को पूर्ण क‍िया जाएगा।

इन लोगों को होम स्टे से जुड़ने का मौका
होम स्‍टे संबंधी योजनाओं के माध्‍यम से स्‍थानीय हितधारकों के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया है। इसमें विशेषकर गृहिणी, स्‍थानीय युवा टूर, ट्रेवल्‍स, गाईड, नेचुलिस्‍ट, हेरीटेज सम्‍पत्तियां, पारम्‍पारिक चिकित्‍सा पद्धति से जुड़े हुए विशेषज्ञ, सेवानिवृत्‍त अधिकारी, कर्मचारी, स्‍थानीय व्‍यवसायी, ग्रामीण स्‍व सहायता समूह, पंजीकृत पर्यटन सोसाईटी, स्‍थानीय कला एवं हस्‍तकला के कारीगर, स्‍थानीय खानपान के विशेषज्ञ, उन्‍नत तकनीक का उपयोग करने वाले कृषक आदि सम्मिलित हैं।