शास.कालिदास कन्या महा. उज्जैन में स्नेह सम्मेलन स्पंदन-2023 का हुआ शुभारंभ

उज्जैन: शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय, उज्जैन में स्नेह सम्मेलन‘स्पंदन-2023’का शुभारंभ मंगलवार को शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री मुकेश टटवाल, एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, सांसद प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय की पूर्व छात्रा श्रीमती रजनी नरवरिया, विधायक प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय की पूर्व छात्रा श्रीमती भारती वर्मा एवं युवा प्रतिनिधि सोनल जोशी के आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती को दीप प्रज्जवलन कर हुई। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा दी गई। अतिथियों का स्वागत महा. की छात्रा सुश्री सपना माली द्वारा योगदीप प्रस्तुति के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए श्रीमती भारती वर्मा ने कहा कि गरजती है नारी तो इतिहास बदल देती है। युवा प्रतिनिधि श्रीमती सोनल जोशी के प्रेरक उद्बोधन मातृशक्ति ने जो कार्य किया है उससे वह सभी क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही है। नारी रक्षक, छात्रा रक्षक श्रीमती रजनी नरवरिया सांसद प्रतिनिधि ने अपने उद्बोधन में कालिदास कन्या महाविद्यालय उज्जैन को अपनी प्रेरणा बताया, एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर ने छात्राओं को कदम से कदम मिलाकर स्वच्छता हेतु चलने के लिए आव्हान किया। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने अपने भाषण में नारी शक्ति को अधिकार दिलाने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का स्मरण किया। इस हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नारी शक्ति हेतु बहुआयमी कार्य एवं नई-नई योजनाएं प्रदान की है। आपने कहा कि सफलता भाषण इन पक्तियों के साथ समाप्त किया कि सफलता कभी पक्की नहीं होती और असफलता कभी अंतिम नहीं होती लेकिन हम इतनी मेहनत करें कि हमारी जीत का इतिहास बन जायें। आपने छात्राओं को प्रेरित किया कि पढ़ाई करें, खेलें और उज्जैन को स्वच्छ रखें। संकल्प लें कि निरक्षर को साक्षर बनाये, पौधे लगाये। प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए निवेदन किया कि हमे पूर्ण विश्वास है कि महापौर महाविद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगें। इस अवसर पर आपने छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में उच्च शिक्षा मंत्री, म.प्र. शासन, भोपाल डॉ. मोहन यादव की माताजी श्रीमती लीलाबाई यादव के निधन पर महाविद्यालय परिवार ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी। डॉ. अरूणा दुबे ने अतिथि परिचय दिया। डॉ. हरीश व्यास के मार्गदर्शन में सुश्री कर्णगी ठाकुर एवं निधि जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। आभार डॉ. कविता जैन ने माना। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्राएं उपस्थित थी।