उज्जैन: विश्वविख्यात सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से शिवमहापुराण का पुनित आयोजन दिनांक 4 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड़, उज्जैन पर किया जाएगा। कथा मे पुलिस प्रशासन से संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल से श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के प्रमुख सेवक एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल, अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा एवं समिति सदस्यों द्वारा चर्चा की गई।
4 अप्रैल से सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा में यातायात, सुरक्षा इत्यादी पुलिस प्रशासन से संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के प्रमुख सेवक एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल, संरक्षक पंडित दिलीप गुरु, अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, सचिव श्री मनोज बगाया बुधवार को पुलिस अधिक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल से मिलकर चर्चा की गई।
इस दौरान श्री नंदू माहेश्वरी, श्री केतन माहेश्वरी, श्री संजय राव, श्री ओम भावसार, श्री समीर शुक्ला, श्री शुभम राठौर, श्री यश अग्रवाल, श्री बालकृष्ण प्रजापति, श्री प्रदीप राजपूत, श्री सर्वेश रंकावत उपस्थित रहे।