लाड़ली बहना योजना के ई-केवाईसी निःशुल्क होगी – महापौर

उज्जैन: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित लाड़ली बहना योजना का प्रारंभ हो गया है, इसमें प्राथमिक रूप से पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी अपलोड किये जाने हैं। इस हेतु एमपी ऑनलाईन तथा सीएससी संेटर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने ई-केवाईसी सेंटर का निरीक्षण कर वहां ई-केवाईसी हेतु आई महिलाओं से चर्चा करते हुए कहां कि ई-केवाईसी निःशुल्क है, इसका शुल्क देने की आवश्यकता नही है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर द्वारा झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरूषोत्तम मालवी, झोनल अधिकरी श्री हर्ष जैन के साथ वार्ड 34 जयसिंहपुरा एवं वार्ड 35 नीलगंगा सीएससी सेटंर जहां ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है उनका निरीक्षण कर वहा की व्यवस्था देखी एवं वहां ई-केवायसी हेतु उपस्थित महिलाओं से चर्चा करते हुए कहां कि ई-केवाईसी निःशुल्क है। महापौर श्री टटवाल ने बताया कि ई-केवाईसी हेतु एमपी ऑनलाईन अथवा सीएससी सेंटर को कोई शुल्क नहीं देना है। श्री टटवाल ने सभी पार्षदों से अनुरोध किया है कि वे हितग्राहियों को इन सेंटर्स पर पहुंचाकर ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करवाये तथा यह ध्यान रखें कि हितग्राहियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जावे।
आयुक्त नगर पालिक निगम, उज्जैन श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में ई-केवाईसी का कार्य प्रारंभ है तथा इस कार्य में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं नगर पालिक निगम, उज्जैन के अधिकारी व कर्मचारी लगाये गये हैं। आयुक्त द्वारा ई-केवाईसी हेतु प्रतिदिन की प्रगति सभी झोनल अधिकारियों को मुख्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
ई-केवाईसी की प्रक्रिया बताते हुये नोडल अधिकारी एवं अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर ने बताया कि हितग्राही अपने वार्ड के आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित हो तथा पात्रता का निर्धारण कराकर चिन्हित एमपी ऑनलाईन एवं सीएससी सेंटर पर उपस्थित होकर ई-केवाईसी अपलोड करावें। केन्द्रों की सूची आंगनवाड़ी, झोन कार्यालय पर उपलब्ध है, जहंा से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक झोन कार्यालय पर भी ई-केवाईसी हेतु तीन काउन्टर लगाये गये हैं जहां पर भी अपलोड की कार्यवाही की जा सकती है।