उज्जैन: आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों अनुसार स्वछोत्सव 2023 का आयोजन किये जाना है जिसके अंतर्गत स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट के प्रबन्धन में महिलाओं की भागीदारी को रेखांकित करने के लिए Women Icons Leading Swachhata (WINS) Awards 2023 प्रदान किया जायेगा, इस हेतु व्यक्तिगत महिला उद्यमी, शहरी स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबन्धन में परिवर्तन का करने वालि महिलाएं, स्व-सहायता समूह, सूक्ष्म उद्यमी, स्टार्टअप्स, गैर सरकारी संगठन श्रेणी की ऐसी महिला आवेदक जिन्होंने सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालयों का प्रबंधन, सेप्टिक टैंक हेतु सफाई सेवाएं, उपचार सुविधाएं, उपयोगित जल/सेप्टेज, नगरपालिका अपशिष्ट संग्रहण और परिवहन, मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी का संचालन, वेस्ट-टू-वेल्थ उत्पाद, उपचार सुविधाएं, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सूचना, शिक्षा, सम्प्रेषण, प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन, प्रौद्योगिकी और नवाचार या अन्य क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया हो वो इस अवार्ड हेतु लिंक https://forms.gle/B2GMdQ8EfKC6zhgQ7 या ई मेल ss2023umc@gmail.com के माध्यम से आवेदन कर सकती है। उज्जैन शहर से चयनित 5 आवेदन को राज्य स्तर पर भेजा जायेगा, जहाँ से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार को भेजा जायेगा। उक्त प्रविष्टियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पुरुस्कृत किया जायेगा। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, शहरी एवं DAY ¼NULM½ के साझा प्रयासों से स्व-सहायता समूह सदस्यों से अंतर्राज्यीय एक्सपोजर विजिट किये जायेंगे, नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व में जनभागीदारी से 30 मार्च 2023 को स्वच्छ मशाल मार्च का आयोजन किया जाना एवं GFC इन्फ़्लुएन्सर्स नेटवर्क तैयार करना जिसमे स्वसहायता समूहों एवं उनके फेडरेशन को स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के क्रियान्वयन हेतु सहयोगी के रूप में चिन्हित कर मास्टर ट्रेनर के रूप तैयार करना। ये सदस्य भविष्य में स्वच्छता एजेंट के रूप में कार्य करेंगे और समुदाय स्तर पर मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भागीदारी भी करेंगे।
इस आयोजन की तैयारियों के संबंध में सहायक आयुक्त (स्वच्छ भारत अभियान) की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी जिसमे NULM एवं एस.एच.जी. सदस्य, पी.आई.यु. एस.बी.एम., आर.ओ., आई.ई.सी. संस्थाऑन के प्रतिनिधि आदि सम्मिलित रहे, जिसमे ॅप्छै अवार्ड हेतु अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को चिन्हित करने एवं आवेदन करवाए जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए एवं शहर में महिलाओं की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाये।