खाटूश्याम जी की भव्य भजन संध्या पर भक्तों ने फूलों से होली खेल मनाया फाग उत्सव

उज्जैन। भैरवगढ़ रोड स्थित ग्यारसी नगर में खाटूश्याम जी की भव्य भजन संध्या पर फूलों से होली खेलकर फाग उत्सव मनाया।
ग्यारसी नगर श्याम मित्र मंडल द्वारा दो दिवसीय आयोजन किया गया। इसमें 14 मार्च को भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों-महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और सभी रूपों में झांकियां बनाई गई। 15 मार्च को भगवान खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान खाटू श्याम जी का दरबार एवं अखंड ज्योत, पुष्प-इत्र वर्षा, छप्पन भोग लगाया गया। सुप्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती आशा सोनू राठौर द्वारा सुमधुर भजनों से बाबा श्याम को रिझाया। बाबा के दरबार में भजनों के साथ भक्तों ने फूलों से होली खेल फाग उत्सव मनाया। दो दिवसीय कार्यक्रम में ग्यारसी नगर के रहवासियों का महत्वपूर्ण सहयोग मिला। भजन संध्या में पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, पार्षद हेमंत गहलोत, पत्रकार जितेंद्र राठौर, ईश्वर प्रजापत, संजय चौधरी, संजय सोलंकी, रवि सोलंकी, राजेश पांचाल, जितेंद्र चौहान, राहुल ठाकुर, जय विशनवानी, भरत प्रजापत, शुभम, भविष्य सोनी, अभिमन्यु शर्मा, गोविंद राठौर, सचिन राठौर, श्रीमती सपना दीपक राठौर, श्रीमती कृष्णा भाटी, श्रीमती पिंकी भाटी, श्रीमती रीना राठौर, श्रीमती राखी सोनी, पूनम पांचाल, श्रीमती टीना शर्मा आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी दीपक राठौर ने दी।