उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त संभालेंगे झोनल अधिकारियों की व्यवस्था: महापौर

उज्जैन: झोन कार्यालयों में पूर्व की भांति उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त को झोनल अधिकारीयों के रूप में अधिकारों से वैष्ठित कर पदस्थ किया जाए एवं वर्तमान में झोनो में कार्यरत झोनल अधिकारियों एवं कार्यालय प्रमुखों को उक्त दायित्व से मुक्त कर उनसे मूल पद का कार्य लिया जावे।

यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को आयोजित टास्कफोर्स समिति एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए। महापौर श्री टटवाल ने निर्देशित किया कि झोन कार्यालयों की जिम्मेदारी उपायुक्तों एवं सहायक आयुक्तों को दी जाए एवं वर्तमान में कार्यरत झोनल अधिकारियों को उनके दायित्वों से मुक्त करते हुए उनसे उनके मूल पद सहायक यंत्री का कार्य लिया जाए जिससे इंजिनियरिंग सेक्शन के कार्यो में किसी तरह की रूकावट ना आए। साथ ही कार्यालय प्रमुखों से सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी का कार्य लिया जावे जिससे नामांतरण एवं सम्पत्तिकर वसूली के कार्यो में भी रूकावट नही आएगी। टास्कफोर्स बैठक में महापौर श्री टटवाल द्वारा निगम आयुक्त श्री सिंह एवं उपस्थित अधिकारियों के साथ निगम की आय बढ़ाने के स्त्रोंतो पर चर्चा की गई, महापौर श्री टटवाल ने निर्देशित किया कि महाकाल लोक पार्किंग को ठेके पर दिया जाय इसके लिए टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ करे जिससे निगम आय मेे बढोतरी होगी, शहर के प्रमुख चौराहों पर वाटर एटीएम की व्यवस्था की जाएं, सामुदायिक भवनो को किराए पर दिया जाए, निगम ठेकेदारों के भुगतान के संबंध में चर्चा करते हुए कहां कि एक ऐसी व्यवस्था निर्धारित की जाए की ठेकेदारों का भुगतान प्रतिमाह हो तथा छोटे-छोटे वेण्डरों का भुगतान कार्यपूर्ण होने के पश्चात किया जाएं, महापौर श्री टटवाल ने कहां कि नगर निगम सीमा क्षैत्र अन्तर्गत निगम स्वामित्व की भुमियों का पूर्ण उपयोग करना है ऐसे प्रस्ताव बनाए जाएं, समग्र आईडी, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए। बाबा महाकाल की सवारी मार्ग चौडीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य की योजना पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करे, तथा कायाकल्प अभियान अन्तर्गत सड़को का डामरीकरण एवं मरम्मत कार्य करवाया जाए एवं शहर में बड़ती श्रृद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए प्रमुख स्थलों पर यात्री सुविधा केन्द्रों का संचालन किया जाए।

बैठक में अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री आदित्य नागर, श्री आर.एस. मण्डलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री चन्द्रशेखर निगम, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती नीता जैन, श्रीमती कीर्ति चौहान, श्रीमती पूजा गोयल, अधिक्षण यंत्री श्री जी.के. कठिल जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित थे।