05 सीएनजी कचरा कलेक्शन वाहनों का हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारंभ

उज्जैन: कचरा संग्रहण कार्य को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम को 05 नवीन सीएनजी चलित कचरा संग्रहण वाहन सीएसआर गतिविधि अन्तर्गत प्राप्त हुए है। जिसका शुभारंभ महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा शनिवार को हरी झण्डी दिखाकर किया।
महापौर श्री टटवाल ने बताया कि शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है वही कचरा कलेक्शन का कार्य सुव्यवस्थित तरिके से हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है, इसी क्रम में नगर निगम को अवंतिका गैस लिमिटेड के सौजन्य से सी.एस.आर गतिविधि अंतर्गत 05 सी.एन.जी बॉक्स टिपर वाहन प्राप्त हुए है जो वार्ड में डोर टू डोर कचरा संग्रहण में मददगार होगे। सभी वाहन सीएनजी चलित है, जिससे प्रदुषण भी कम होगा।
उल्लेखनिय है कि पूर्व में नगर पालिक निगम द्वारा नेशनल सफाई कार्मचारी आयोग से ऋण के माध्यम से 26 नवीन सीएनजी कचरा संग्रहण वाहन खरीदे गए है। तथा सीएसआर गतिविधि अन्तर्गत 05 और नवीन सीएनजी चलित वाहन निगम के अमले में शामिल हुए इस प्रकार कुल 31 कचरा संग्रहण वाहन सीएनजी चलित है।
इस दौरान उपयंत्री श्री विजय गोयल, कार्यकारी निर्देशक अवंतिका गैस लिमिटेड श्री अनुपम मुखोपाध्याय, व्यवसायिक निर्देशक श्री गजानन परमार, श्री सुमित कुमार सिंह, श्री वीरेंद्र शर्मा, श्री मनीष कुमार शर्मा उपस्थित थे।