उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) *श्री अभिषेक आनंद* के मार्गदर्शन में पुलिस बल,नगर निगम एवं राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहर में अवैध गतिविधियां जैसे शराब परिवहन/ निर्माण,जुआ सट्टा, एवम् शासन/प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का उल्लघंन कर गंभीर अपराध करने वाले व शहर में दहशत फैलाने वाले गुंडे/बदमाशों/आरोपियों के विरुद्ध अभियान जारी है।
इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग (जीवाजी गंज ) *श्री अनिल मौर्य* , नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग (कोतवाली) *श्री ओ पी मिश्रा* के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जीवाजीगंज *श्री गगन बादल* की उपस्थिति में आज *दिनांक 17/03/23* को थाना जीवाजीगंज क्षेत्र में रहने वाले 04 आरोपीयो द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उज्जैन पुलिस, राजस्व विभाग एवं नगर निगम टीम उज्जैन द्वारा समन्वय स्थापित कर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रथम,द्वितीय आरोपी(दोनो भाई) जिनके अवैध निर्माण की अनुमानित कीमत 20,00,000 रू, तृतीय आरोपी जिसके अवैध निर्माण की अनुमानित कीमत 15,00,000 रू, चतुर्थ आरोपी जिसके द्वारा किए अतिक्रमण की अनुमानित कीमत रूपये 2,00,000 रू को ध्वस्त किया गया एवं अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया।
🟠 *आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*
▪️ *प्रथम आरोपी* के विरुद्ध थाना जीवाजीगंज में हत्या का प्रयास, मारपीट गाली-गलौच, गृह अतिचार, गृह भेदन जेसी धाराओं में *कुल 13* अपराध पंजीबद्ध है।
▪️ *द्वितीय आरोपी* के विरुद्ध पूर्व में थाना जीवाजीगंज, खाराकुआ, नरवर पर चोरी, गृह अतिचार, गृह भेदन,अपहरण जैसी धाराओं में *कुल 06* अपराध पंजीबद्ध है।
▪️ *तृतीय आरोपी* के विरुद्ध पूर्व में थाना जीवाजीगंज पर मारपीट,गाली गलौज, गृह अतिचार, लूट, आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में *कुल 05* प्रकरण पंजीबद्ध है।
▪️ *चतुर्थ आरोपी* के विरुद्ध पूर्व में थाना जीवाजीगंज पर गाली गलौच, गृह अतिचार, गृह भेदन जैसी धाराओं में *कुल 04* प्रकरण पंजीबद्ध है।
🏆 *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी जीवाजीगंज श्री गगन बादल , आर श्याम, आर मनीष यादव एवं उपस्थित बल की महत्वपुर्ण भूमिका रही।