उज्जैन । आगामी 4 अप्रैल से 10 अप्रैल के मध्य सीहोर वाले पं.प्रदीप मिश्रा की भागवत कथा मुल्लापुरा के आनन्द अखाड़े के सामने खाली स्थान में प्रस्तावित है। यहां पर आयोजन समिति द्वारा पांडाल का निर्माण किया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा एवं श्री सागर शुक्ला द्वारा जानकारी दी गई कि भागवत कथा के दौरान उज्जैन में रूद्राक्ष का वितरण नहीं होगा। भागवत कथा के दौरान पार्किंग, यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आज कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आयोजन समिति के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। आयोजन समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे सम्पूर्ण आयोजन का प्रजेंटेशन तैयार कर, जिसमें नक्शे, लोकेशन आदि सुस्पष्ट हो, पुलिस एवं प्रशासन को उपलब्ध करायें। आने वाले श्रद्धालुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में पेयजल, छाया एवं शौचालय की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एएसपी श्री अभिषेक आनन्द, डॉ.इंद्रजीत बाकलवार, पुलिस उप अधीक्षक श्री एसपीएस राठौर, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, एमपीईबी आदि के अधिकारीगण मौजूद थे।