निगम ने हटाए अवैध अतिक्रमण

उज्जैन: नगर निगम द्वारा निरंतर अवैध अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण कार्यों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को निगम अमले द्वारा लक्ष्मी नगर, वाल्मीकि नगर, जयसिंहपुरा अखंड महाकाल कॉलोनी एवं गरीब नवाज कॉलोनी में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।
निगम अमले द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भवन अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद मालवीय, भवन निरीक्षण श्री गायत्री प्रसाद डेहरिया, सुश्री ज्योत्सना उबनारे द्वारा पुलिस प्रशासन के समन्वय से की गई।