पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का प्रथम आमंत्रण गौरी पुत्र गणेश को

उज्जैन: विश्वविख्यात सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से शिवमहापुराण का पुनित आयोजन दिनांक 4 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड़, उज्जैन पर किया जाएगा। कथा का प्रथम आमंत्रण गौरी पुत्र गणेश को प्रमुख सेवक एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल, संस्था संरक्षक सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा द्वारा चिंतामन गणेश मंदिर पहुंच कर विधि विधान से पूजन अर्चन कर दिया गया।
4 अप्रैल से होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले की शिवमहापुराण कथा की तैयारीयां प्रारंभ हो चुकी हैै। रविवार को प्रमुख सेवक एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल, संस्था संरक्षक सांसद श्री अनिल फिरोजिया, श्री दिलीप गुरु पुजारी महाकाल मंदिर, विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, सचिव श्री मनोज बगाया, श्री समीर शुक्ला सीहोर वाले द्वारा चिंतामन गणेश मंदिर पहुंच कर विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए शिव महापुराण कथा का प्रथम आमंत्रण गौरी पुत्र गणेश को दिया गया तथा आयोजन निर्वघ्न सम्पन्न होने की प्रार्थना की। तत्पश्चात् महाकाल मंदिर पहुंच कर पुजन अर्चन करते हुए बाबा महाकाल को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रार्थना की गई।
प्रमुख सेवक महापौर श्री मुकेश टटवाल ने उज्जैन शहर के सभी नागरिकों से निवेदन किया है कि उज्जैन शहर में हो रहे इस वृहद् आयोजन को सफल बनाना है इस हेतु हमारे अपने शहर में पधारे सभी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत अभिनंदन करना है, सभी व्यापारी वर्ग, संस्थाएं कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवाएं देकर आयोजन को सफल बनाएं।
इस दौरान सर्वश्री संजय राव, केतन माहेश्वरी, राजेश हरभजनका, विनोद जैन, विशाल शर्मा, संतोष चौरसिया, ओम भावसार, बजरंगी भाईजान उपस्थित थे।