उज्जैन। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के कैरियर मार्गदर्शक योजना के अंतर्गत शनिवार को घटिया तहसील मुख्यालय स्थित शासकीय स्वर्गीय नागू लाल मालवीय महाविद्यालय में एक दिवसीय कैरियर मेले का आयोजन किया गया जिसमें उज्जैन, देवास, इंदौर से लगभग 12 कंपनियों ने भाग लिया। मेले में रोजगार के अवसर तलाशने के उद्देश्य 250 से अधिक विद्यार्थियों पंजीयन करवाया था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शेखर मेदमवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के मार्गदर्शन में कई महाविद्यालय में कैरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में घट्टिया मुख्यालय स्थित महाविद्यालय में भी एक सफल आयोजन किया गया है, जिसके चलते रोजगार की कई संभावनाएं नजर आ रही। मेले में इंदौर से आई पर्सनल कार्ट्स ग्लोबल कंपनी के द्वारा महिलाओं व युवती को जागरूक करने के उद्देश्य से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रखने के लिए हाइजीनिक प्रोडक्ट बारे में जानकारी दी गई। इस संबंध में कंपनी के डायरेक्टर बिंदु सोलंकी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं किंतु ग्रामीण अंचलों में महिलाएं इतनी जागरूक नहीं है। इसके लिए उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य कंपनी प्रोडक्ट लाइए जिसके बारे में जानकारी दी गई है। आमतौर पर महिलाएं सेनेटरी पैड्स का उपयोग करती है जो हानिकारक व डिस्पोजल करना घातक है। इसके इसके लिए गांव की लड़कियों का महिलाओं को हाइजीनिक प्रोडक्ट्स का उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई।