उज्जैन, औदीच्य ब्राह्मण समाज महिला समिति उज्जैन द्वारा अब्दालपुरा स्थित औदीच्या ब्राह्मण धर्मशाला में फाग उत्सव का आयोजन किया गया फाग महोत्सव के अंतर्गत फुल,रंगबिरंगी गुलाल द्वारा होली खेली गई एवं साथ ही समाज की वरिष्ठ मात्र शक्तियों श्रीमती विमला त्रिवेदी,(पूर्व पार्षद)लक्ष्मी देवी व्यास ,चंद्रकांता रावल ,शालिनी पंडित ,पुष्पा आचार्य, विष्णुकांता पंड्या, वेत्रवती पाठक ,उषा आचार्य का शॉल श्रीफल एवं मोतीयो की माला से सम्मान किया गया महिला समिति की कार्यकारिणी गठित की गई फाग गीतों की शानदार प्रस्तुति श्री शैलेंद्र भट्ट एवं श्रीमती राधा मेहता द्वारा दी गई फाग में बहनों द्वारा नृत्य कर हर्षोल्लास से फागोत्सव मनाया गया इसमें बड़ी संख्या में समाज की बहने वरिष्ठ जन एवं युवा इकाई के सदस्य शामिल हुए समिति द्वारा निर्णय लिया गया समाज में किसी भी परिवार में कोई भी शुभ प्रसंग होने पर समिति को ₹1100/राशि प्रदान की जावेगी जिसके अंतर्गत फाग उत्सव के दौरान पांच बहनों द्वारा तत्काल राशि प्रदान की गई ,कार्यक्रम का सफल संचालन श्री श्याम मेहता एवं श्रीमती उमा अचार्य द्वारा किया गया, कार्य कार्यक्रम में संवरक्षक श्रीमती चंद्रिका ज्ञानी ,इंदिरा जोशी ,अध्यक्ष श्रीमती श्लेषा व्यास ,पूर्णिमा दवे, सुनीता शुक्ला ,मधुलिका पंड्या, मंजू मेहता ,शोभना मेहता, चित्रा मेहता ,रेखा अचार्य, संध्या पंड्या ,मीनाक्षी आचार्य, साधना त्रिवेदी ,ज्योत्सना जोशी ,अर्चना शर्मा ,अनीता ठक्कर ,रेखा पंड्या, सविता पंड्या ,जया दुबे ,कल्पना व्यास ,कोकिला उपाध्याय, श्वेता जोशी ,भारती रावल ,पल्लवी त्रिवेदी ,वंदना शर्मा आदि बहने उपस्थित रहे।