मुख्यमंत्री का 22 मार्च को उज्जैन दौरा प्रस्तावित,उच्च शिक्षा मंत्री,कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का 22 मार्च को उज्जैन आना प्रस्तावित है। वे यहां पर आईटीआई के नवीन परिसर का लोकार्पण, विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह एवं विक्रमोत्सव के अन्तर्गत रामघाट पर आयोजित होने वाले गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के घर उनकी माताजी के निधन पर शोक प्रकट करने जायेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज विक्रम विश्वविद्यालय परिसर शताब्दी हॉल, आईटीआई एवं रामघाट जाकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया एवं तैयारियों के लिये दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एएसपी श्री अभिषेक आनन्द, एसडीएम श्री राकेश शर्मा, श्रीमती कल्याणी पाण्डे, सुश्री कृतिका भीमावत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।