उज्जैन: गुड़ी पड़वा नगर गौरव दिवस के अवसर पर विक्रम टीले पर चैत्रसुदी प्रतिप्रदा हिन्दु नववर्ष का अभिनंदन सूर्य को अर्ध्य देकर किया जाएगा तथा नागरिकों को मंगल तिलक लगाकर, गुड, धनिया, नीम की पत्ती खिलाकर नववर्ष प्रतिपदा की शुभकामनाएं दी जाएगी एवं विक्रम टीले पर विभिन्न भजन मण्डलियों द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाएगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बताया कि गुडी पड़वा, नगर गौरव दिवस के अवसर पर विक्रम टीले पर प्रातः 06.30 बजे चैत्रसुदी प्रतिप्रदा हिन्दु नववर्ष का अभिनन्दन सूर्य को अर्ध्य देते हुए किया जाएगा एवं नागरिकों को गुड, धनिया, नीम की पत्ती खिलाकर नववर्ष प्रतिपदा की शुभकामनाएं दी जाएगी साथ ही प्रातः 07.30 बजे से विक्रम टीले पर शहर की विभिन्न भजन मण्डलियों द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाएगा। महापौर श्री टटवाल ने नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष गुड़ी पडवा पर विक्रम टीले पर आयोजित कार्याक्रम में उपस्थित को कर कार्यक्रम को सफल बनाए।