उज्जैन, भजन सम्राट व प्रसिद्ध गायक श्री कन्हैया मित्तल आज भगवान श्री महाकाल के दर्शन पूजन हेतु मंदिर पधारे व गर्भगृह से पूजन अर्चन किया. पूजन पुजारी श्री यश प्रदीप गुरुजी ने कराया!
भजन सम्राट ने कहा कि बाबा के दर्शन पूजन से वे अभिभूत हैं तथा बाबा की सेवा व पूजन से अध्यात्म की साक्षात अनुभूति होती है!
मंदिर अधिकारी आर. के. तिवारी ने दुपटटा पहनाकर कन्हैय्या जी का सम्मान किया, पुजारी प्रदीप गुरुजी भी उपस्थित थे!