उज्जैन: विश्वविख्यात सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से शिवमहापुराण का पुनित आयोजन दिनांक 4 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक बड़नगर रोड़, उज्जैन पर किया जाएगा। कथा की व्यवस्था के लिए बड़नगर रोड पर विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन द्वारा कार्यालय बनाया गया है जिसका शुभारंभ बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, समिति अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा एवं संरक्षक श्री दिलीप गुरु पुजारी महाकाल मंदिर द्वारा विधिवत पूजन अर्चन करते हुए किया गया। कथा में सेवा देने के लिए श्रृद्धालु कार्यालय मे सम्पर्क कर सकते है।
04 अप्रैल से होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से शिवमहापुरण का पुनित आयोजन मुरलीपुरा क्षेत्र बड़नगर रोड पर किया जा रहा है। शिवमहापुराण कथा की व्यवस्थाओं के लिए विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन द्वारा बड़नगर रोड पर कार्यालय बनाया गया है जिसका शुभारंभ गुड़ीपड़वा नववर्ष के पावन अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवल एवं समिति अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, श्री दिलीप गुरु पुजारी महाकाल मंदिर, पूज्य महेश गुरूजी, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन कालूखेड़ा द्वारा विधिवत पूजन अर्चन करते हुए किया गया। पूजन श्री अजय गुरू एवं पं. आनन्द जोशी द्वारा करवाया गया। कार्यालय शुभारंभ पश्चात् सभी के द्वारा कथा स्थल का निरीक्षण करते हुए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा एवं संबंधित व्यवस्थापक से चर्चा की गई।
प्रमुख सेवक एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं समिति अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने बताया कि 04 अप्रैल से होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण की कथा की व्यवस्थाएं युद्ध स्तर पर की जा रही है, कथा स्थल पर व्यवस्थाएं सुचारू बनी रहे इसके लिए विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन का कार्यालय बड़नगर रोड़ पर बनाया गया है, कथा में सेवा देने वाले सेवक बड़नगर रोड विट्ठलेश सेवा समिति कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमती आभा कुश्वाह, श्री दिलिप परमार, श्री हेमंत गेहलोत, श्री छोटेलाल मण्डलोई, श्रीगजेन्द्र हिरवे, श्री राजेश बाथम समिति सचिव श्री मनोज बगाया, श्री सुरेन्द्र चतुर्वेदी, श्री विशाल राजौरीया, श्री विक्की यादव, श्री गोविन्द खण्डेलवाल, श्री तोलाराम पटेल, श्री समीर शुक्ला (सीहोर), सर्वश्री संजय राव, केतन माहेश्वरी, राजेश हरभजनका, विनोद जैन, विशाल शर्मा, संतोष चौरसिया, ओम भावसार, बजरंगी भाईजान, उपस्थित थे।