उज्जैन: गुड़ी पड़वा नगर गौरव दिवस के अवसर पर विक्रम टीले पर चैत्र सुदी प्रतिपदा हिन्दु नववर्ष 2080 का अभिनंदन महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी एवं एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने सूर्य को अर्ध्य देकर किया गया तथा नागरिकों को मंगल तिलक लगाकर, गुड, धनिया, नीम की पत्ती खिलाकर नववर्ष प्रतिपदा की शुभकामनाएं दी गई एवं विक्रम टीले पर विभिन्न भजन मण्डलियों द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया।
चैत्र सुदी प्रतिपदा गुड़ी पड़वा हिन्दु नववर्ष नगर गौरव दिवस के अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी एमआईसी सदस्यों, पार्षदो, निगम अधिकारियों द्वारा विक्रम टीले पर सूर्य को अर्ध्य देकर नववर्ष चैत्र सुदी प्रतिपदा का अभिनन्दन किया गया, तत्पश्चात् विक्रमादित्य की प्रतिमा का पूजन अर्चन करते हुए परम्परा अनुसार गुड़ी की पूजा की गई तथा विभिन्न भजन मण्डलियों द्वारा संगीतमय भव्य सुन्दरकांड का पाठ किया गया। महापौर श्री टटवाल, निगम आयुक्त श्री सिंह एवं एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने महाकाल दर्शन करने पधारे श्रृद्धालुओं के साथ ही नागरिकांे को मंगल तिलक लगाकर गुड, धनिया, नीम की पत्ती खिलाकर हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, महामंत्री श्री विशाल राजोरिया, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, जनसंपर्क अधिकारी सुनील जैन आदि उपस्थित थे।