उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन के वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रस्तावित बजट मेयर इन काउंसिल के सदस्यों एवं निगम अधिकारियों की उपस्थिति में प्रस्तुत कर बजट पर आय एवं व्यय पर चर्चा कर नवीन मद जोड़कर अनुशंसा सहित बजट निगम परिषद की ओर स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। शनिवार को मेयर इन कांउसिल सम्मिलन में निगम बजट पर विचार विमर्श करते हुए निगम की राजस्व संबंधी आय एवं व्यय पर चर्चा की गई।
महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में शनिवार को मेयर इन काउंसिल सम्मिलन महापौर कार्यालय ग्राण्ड होटल एमआईसी हॉल में आयोजित हुआ सम्मिलन में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी की उपस्थिति में निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का निगम बजट प्रस्तुत किया गया। बैठक में निगम की राजस्व संबंधी आय एवं व्यय पर विभाग वार विस्तृत चर्चा की गई एवं कुछ नए प्रस्तावों को जोड़ा गया।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री आदित्य नगर, श्री राधेश्याम मंडलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, चंद्रशेखर निगम, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्रीमती नीता जैन, श्रीमती पुजा गोयल, श्रीमती कीर्ति चौहान जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन उपस्थित थे।