उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी ने किया विशाल जंगी प्रदर्शन

उज्जैन, राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदोरिया के नेतृत्व में टावर चौक पर विशाल जंगी प्रदर्शन किया गया शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाई भदोरिया सहित सभी कांग्रेस के पदाधिकारी काली ड्रेस एवं काली पट्टी बांधकर टावर चौक पहुंचे जहां पर 3 घंटे धरना प्रदर्शन करने के बाद एक विशाल रैली के रूप में टावर से शहीद पथ होते हुए पूरे फ्रीगंज में घूमते हुए पुनः टावर चौक पहुंचे रैली में काले रंग में एक व्यक्ति जिसके पीठ पर लिखा हुआ था लोकतंत्र बचाओ टावर चौक पर काले रंग के 100 गुब्बारे में उड़ाए गए इस अवसर पर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रवि भदौरिया ने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द की गई है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह डर गए हैं राहुल गांधी जी की लोकप्रियता को देखते हुए इस टाइप का कदम उठा रहे हैं राहुल गांधी जी संसद में हमेशा सच बोलते थे उनकी आवाज को दबाने के लिए इस टाइप के कदम उठाया गया जोकि सरासर लोकतंत्र का गला दबाने के समान है धरना एवं रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर पूर्व सांसद सतनारायण पवार पूर्व विधायक डॉक्टर बटुक शंकर जोशी नेता प्रतिपक्ष रवि राय रामनारायण मीणा राज हुजूर सिंह जी गौर विवेक यादव चेतन यादव अजीत सिंह ठाकुर माया द्विवेदी भरत पोरवाल अरुण रोज वाणी अरुण वर्मा सोनिया ठाकुर अजय राठौर सुनील जैन सपना कैलाश सोनी सांखला भरत शंकर जोशी देवव्रत यादव नाना दिल कर अंबर माथुर प्रीतेश शर्मा यशवंत चौहान शिव लष्करी लालचंद भारती सतीश मरमट पुरुषोत्तम कहार विकास कपूर मोती भाटी चंद्रभान सिंह चंदेल रहीम मुजीब सुपारी श्रवण शर्मा परमानंद मालवीय फिरोज पठान यशवंत माहुरकर अंजू जटवा सहित हजारों कांग्रेस जन शामिल थे!