उज्जैन, सुदर्शन क्रिया के प्रणेता, योग गुरू श्री श्री रविशंकर जी मंदिर आये व गर्भगृह से भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन कऱ आशीर्वाद प्राप्त किया!
मंदिर प्रशासक श्री संदीप सोनी ने शाल, दुपट्टा, प्रसाद व भगवान श्री महाकाल की तस्वीर प्रदान कर उनका सम्मान किया, उन्होंने e-कार्ट में बैठकर”श्री महाकाल-लोक” का भ्रमण किया व मुक्त कंठ से सराहना की!