भगवान चित्रगुप्त घाट के लिए कायस्थ समाज ने महापौर से भेंट की

उज्जैन । बुद्धि और न्याय के क्षेत्र में कार्य करने वाला किसी जमाने में राजदरबारो में सबसे अधिक पाया जाने वाला कायस्थ समाज अब धीरे धीरे लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में भी दिखाई देने लगा । लंबे समय से राजनीतिक दलों ने उज्जैन कायस्थ समाज को कोई खास सहयोग नही किया है ऐसे में समाज के लोगो के मन में नाराजगी भी है । महापौर मुकेश टटवाल से कायस्थ समाज के पदाधिकारियों ने भेंट कर समस्त प्राणियों के कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले कायस्थ समाज के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त के नाम से मोक्ष दायिनी मां क्षिप्रा के तट पर स्थित श्री चित्रगुप्त घाट का सौंदर्य करण करने तथा समाज की विभूतियों के नाम से सड़क मार्ग, चौराहा का नाम करण करने की मांग रखी है ।

भगवान श्री चित्रगुप्त घाट का हो सौंदर्य करण……..
कायस्थ समाज ने महापौर से भेंट कर आग्रह किया कि मोक्ष दायिनी मां क्षिप्रा तट पर स्थित श्री चित्रगुप्त घाट का सौंदर्य करण कराया जाए जिसके लिए समाज नगर पालिका निगम को हर तरह से सहयोग करने के लिए तत्पर है ।
इस अवसर पर मोतीलाल श्रीवास्तव , राजकुमार भटनागर, दिनेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष , अनुपमा श्रीवास्तव, शशिराज भटनागर , चेतना श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अमित सक्सेना सर, चेतन श्रीवास्तव (जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ), अतुल जी सक्सेना , अतुल श्रीवास्तव , अशीष अष्ठाना , पल्लवी भटनागर, मोहित श्रीवास्तव , आदि उपस्थित थे ।