25वां राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड सुप्रसिद्ध समाज सेवी व जन नायक पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को

उज्जैन, सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता, संग्राम सेनानी, समाजसेवी, लेखक, पत्रकार ,चिंतक स्वर्गीय रामचंद्र रघुवंशी “काका जी” की पुण्य स्मृति में स्थापित राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड 2023 जितेन्द्र सिंह शंटी को दिनांक 4 अप्रैल 2023 मंगलवार, 6:30 दत्तअखाड़ा घाट पर काका जी पुण्य स्मरण समारोह आयोजित होगा । कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रकाश रघुवंशी व ओम प्रकाश खत्री ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र सिंह शंटी को मानवता की सेवा के प्रण को निभाने के लिए देश-विदेश में विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। स्वर्गीय श्री रामचंद्र जी रघुवंशी काका जी की स्मृति में इस का आयोजन पिछले 24 वर्षों से सतत किया जा रहा है । इस वर्ष 25 वा राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड प्रदान किया जा रहा है । राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड समारोह कोरोना के दौरान वर्चुअल रूप से मनाया गया था ।राष्ट्रिय चेतना के भाव को जागृत करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली विभूति को अलंकृत कर राष्ट्रीय क्रांतिवीर अवार्ड प्रदान किया जाता रहा है जिसमें पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह, नोबेल पुरस्कार से पुरस्कृत कैलाश सत्यार्थी ,समाजसेवी व अभिनेता सुनील दत्त,
पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी, भारत की पहली आईपीएस किरण बेदी, ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत वासियों के नाम करने वाले संजीव मेहता, पद्म भूषण पूर्व शंकराचार्य सत्यमित्रानंद जी सुरेंद्र पाठक सुश्री मेधा पाटकर देश की ख्याति नाम हस्तियां राष्ट्रीय क्रांतिवीर अपने नाम अवार्ड अपने नाम करवा चुके हैं। संयोजन समिति के प्रमुख समाज सेवी सुधीर भाई एवं शेलेंद्र पाराशर ने क्रांती की शुरुआत करने वाले बिरले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामचंद्र रघुवंशी “काका जी” की स्मृति मे किये जाने वाले राष्ट्रिय क्रांतिवीर अलंकरण समारोह में उज्जैन वासियों से अपनी उपस्थिति की भागीदारी से राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व को निभाने की अपील की है।