उज्जैन: अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से दिनांक 04 अप्रैल से 10 अप्रैल तक विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा के आमंत्रण के लिए सोमवार को भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से प्रथम सेवक महापौर श्री मुकेश टटवाल, विट्ठलेश सेवा समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा द्वारा सौजन्य भेंटकर कथा में उज्जैन पधारने के लिए आमंत्रित किया गया साथ ही कथा की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया गया।
4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा बड़नगर रोड स्थित मुरलीपुरा पर विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। विट्ठलेश सेवा समिति द्वारा कथा की तैयारियां प्रारंभ की गई है साथ ही कथा का प्रथम निमंत्रण गौरी पुत्र गणेश भगवान चिंतामन एवं बाबा महाकाल को आमंत्रित किया गया। सोमवार को विट्ठलेश सेवा समिति के प्रथम सेवक महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा द्वारा भोपाल में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को शिव महापुराण कथा के लिए आमंत्रित करते हुए आमंत्रण पत्र भेंट किया गया। कथा के लिए जो व्यवस्थाएं की जा रही है उससे अवगत करवाया गया साथ ही महापौर द्वारा मुख्यमंत्री से उज्जैन शहर के बजट के विषय पर भी चर्चा करते हुए बताया कि इस बार उज्जैन का बजट उज्जैन शहर के नागरिकों की सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के अनुरूप बनाया गया है इस हेतु शहर के नागरिकों से सुझाव भी आमंत्रित किए जाकर विभिन्न संस्थाओं संगठनों के साथ बैठक भी आयोजित करते हुए उज्जैन के बजट पर चर्चा की गई। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा से भी सौजन्य भेंट करते हुए कथा का आमंत्रण दिया गया।