जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आज

उज्जैन । सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे द्वारा जानकारी दी गई कि जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन स्थाई समिति की बैठक मंगलवार 28 मार्च को दोपहर 2.30 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में होगी। बैठक में जिला पंचायत के वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रस्तावित बजट, जिला पंचायत के वित्तीय वर्ष 2021-22 के चतुर्थ त्रैमास के आय-व्यय, जिला पंचायत के वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय त्रैमास के आय-व्यय, जिला पंचायत अन्तर्गत कलेक्टर दर पर कार्यरत सफाईकर्मी के पारिश्रमिक वृद्धि का अनुमोदन, जिला पंचायत की पदोन्नति समिति का गठन और अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।