आज विन्स अवार्ड 2023 अंतर्गत महिला मशाल मार्च का आयोजन

उज्जैन: विन्स अवार्ड 2023 अंतर्गत आज बुधवार 29 मार्च 2023 को मशाल मार्च के साथ-साथ महिलाओं की उपस्थिति में स्वच्छता पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा इस संबंध में नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करते हुए कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। महिला मशाल मार्च की कप्तान नगर पालिक निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव रहेगी, जिनके नेतृत्व में संपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।
विन्स प्रतियोगिता के अंतर्गत वार्ड स्तरीय महिलाओं की उपस्थिति में स्वच्छता गतिविधियां की जाएगी साथ ही बुधवार को वार्ड वार आई.ई.सी. गतिविधियां की जाएगी इसके पश्चात जीरो वेस्ट इवेंट स्वच्छता पर आधारित प्रदर्शनी एवं महिलाओं द्वारा मलखंब एवं तलवारबाजी का प्रदर्शन ग्राण्ड होटल पर तथा शहीद पार्क पर श्रमदान किया जाएगा। सायं 5ः00 बजे टॉवर चौराहे से महिला मशाल मार्च प्रारंभ होगा जो शहीद पार्क, प्रियदर्शनीय चौराहा होते हुए ग्राण्ड होटल पर मशाल मार्च का समापन किया जाएगा। रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की उपस्थिति को स्वच्छता अभियान में दर्ज करवाना है एवं कचरा मुक्त वार्ड बने इस हेतु महिलाओं में जन जागरूकता लाना है। रैली में ब्रांड एंबेसडर, स्व सहायता समूह की महिलाएं, महिला बाल विकास की कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला समाज सेवी संस्थाएं मशाल रैली में उपस्थित रहेगी। विन्स अवार्ड अंतर्गत 30 महिला प्रतिभागियों की प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है जिसमें से 5 प्रविष्टियों को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।
बैठक में पार्षद श्रीमती आभा कुशवाहा, श्रीमती नीलम कालरा, श्रीमती लीला वर्मा, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, श्रीमती कीर्ति चौहान, श्रीमती पूजा गोयल, स्वच्छ भारत अभियान की कंसलटेंट सुश्री गरिमा गोस्वामी आदि उपस्थित थे।