उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सचिन शर्मा* द्वारा रामनवमी, रमज़ान आदि त्यौहारो को शांतिपूर्वक रूप से निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु समस्त वरिष्ठ अधिकारिगणो एवम् थाना प्रभारीगणो को त्यौहार पर जुलूस/चल समारोह निकालने एवं अन्य समारोह करने को लेकर आयोजको की मीटिंग लेने व जुलूस/गैर/चल समारोह निकालने वाले मार्गो पर भ्रमण कर मौका मुआयना करने के साथ रोजाना फ्लैग मार्च निकालने हेतु निर्देशित किया गया
उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र के समस्त अनुविभागीय अधिकारिगण तथा समस्त थाना प्रभारीगण द्वारा थाने बल के साथ बलवा ड्रिल ड्रेस के साथ सुसज्जित होकर थाना क्षेत्र में शांति सन्देश देते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया, फ्लैग मार्च निकालने से पूर्व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी गण व थाना प्रभारी द्वारा समस्त बल को ब्रीफ किया गया ।
फ्लैग मार्च आम जन में शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करने एवम् शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने का संदेश देने के उद्देश्य से निकाला गया।