उज्जैन । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में फार्म भरवाने के लिये जिले के गांव और वार्डों में 25 मार्च से प्रारम्भ हुए शिविर जारी हैं। जिले में 1 अप्रैल को 15145 फॉर्म भरवाए गए । योजना में अभी तक कुल एक लाख 41 हजार 150 फार्म भरे गये हैं। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर गांव गांव एवं वार्डों में कर्मचारी अवकाश के दिनों में भी फॉर्म भरवाने का कार्य कर रहे हैं।
*घर जाकर आवेदन भरवाया*
लाडली बहना योजना में आवेदन भरवाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ।कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा निष्ठा पूर्वक यह कार्य किया जा रहा है । उन्हेल नगर के वार्ड क्रमांक 11 में निवासरत श्रीमती संगीता चौधरी गंभीर बीमार थी वह पंजीयन केंद्र तक नहीं आ सकती थी। इस समस्या का हल करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय जैन , वार्ड प्रभारी राजेंद्र सोलंकी व कर्मचारी गणों के साथ उनके घर पहुंचे और वहां जाकर उनका फॉर्म भरवाया।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा लाडली बहना योजना में आवेदन प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। योजना के फॉर्म गाँव और शहर के वार्डों में भरवाए जा रहे हैं। बहनों को लोक सेवा केंद्र या कही और जाने की जरूरत नहीं है। सभी गाँव में कर्मचारियों द्वारा फार्म भरवाये जा रहे हैं। जब तक सभी बहनों के आवेदन नहीं भर जाते तब तक शिविर जारी रहेंगे।
आवेदन करते समय अपना नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कराने के अलावा तीन जरूरी जानकारी बहनों के पास होनी चाहिए। पहला- स्वयं की अथवा परिवार की समग्र आईडी, दूसरा- आधार नंबर और तीसरा- समग्र में दर्ज मोबाइल नंबर। पहले आवेदन भरा जाएगा और उसके बाद ई-केवाईसी करवाई जाएगी। इसके लिए बहनों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। गाँव और शहर के वार्ड में ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।