उज्जैन ,उज्जैन जिले में लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र 25 मार्च से गांव-गांव में लिए जा रहे हैं । योजना के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में वॉल पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए हैं ।निर्देशानुसार गांव गांव में योजना के बारे में स्पष्ट रूप से वॉल पेंटिंग करके प्रचार किया जा रहा है। वॉल पेंटिंग के माध्यम से आम जनता को सूचित किया जा रहा है कि योजना की शुरुआत 5 मार्च हो गई है ।आवेदन भरने की शुरुआत 25 मार्च से हुई है ।आवेदन भरने के बाद 1 मई को अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी ।सूची पर आपत्ति दर्ज कराने का समय 1 मई से 15 मई निर्धारित है ।पात्र महिला के खाते में लाडली बहना योजना की राशि 10 जून को ट्रांसफर होगी । इसके बाद आने वाले माह की प्रत्येक 10 तारीख को लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1000 रु की राशि महिलाओं के खाते में सीधे जमा की जाएगी ।