आज से प्रारंभ होगी शिव महापुराण कथा

उज्जैन: अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से आज से विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा का आयोजन बड़नगर रोड उज्जैन पर प्रारंभ हो रहा है। कथा के लिए पंडित श्री मिश्रा जी रविवार रात्री उज्जैन पधारे। महापौर श्री मुकेश टटवाल, जिलाधीश श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, निगमायुक्त श्री रोशन सिंह द्वारा पंडित मिश्रा जी से कथा के सफल आयोजन एवं व्यवस्थाओं हेतू चर्चा की गई।
पंडित प्रदीप मिश्रा जी बाबा महाकाल के दर्शन एवं अभिषेक पूजन करने हेतु महाकाल मंदिर पहुंचे जहां गर्भगृह में पुजारियों द्वारा विधि विधान से जलाभिषेक करवाते हुए पूजन अर्चन करवाया तत्पश्चात नंदीहाल में बैठकर मंत्रोचार के साथ ध्यान भी लगाया गया मंदिर समिति की ओर से पंडित प्रदीप मिश्रा जी का सत्कार भी किया गया।
इस दौरान विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, सचिव श्री मनोज बगाया, श्री समीर शुक्ला सीहोर वाले, श्री केतन शर्मा, श्री नंदू माहेश्वरी एवं समिति सदस्य गण उपस्थित थे।