उज्जैन: शहर के ऐसे कुएं, बावडियां जिन पर निर्माण कार्य किया गया है उनकी जांच कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के लिए निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए नगर निवेशक, समस्त भवन अधिकारियों, भवन निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने नगर निवेशक, समस्त भवन अधिकारियों, भवन निरीक्षकों को आदेश जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुएं/बावड़ियां जहां पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण/निर्माणाधीन ढांचा तैयार किया गया है के संबंध में निकाय के समस्त भवन अधिकारी/भवन निरीक्षक नगर निवेशक के साथ कार्य योजना बनाकर कार्यवाही किया जाना सुचिश्चित करेंगे साथ ही इसकी नाम सहित सूची तैयार कर विभाग को अवगत कराएगे। ऐसे कुएं, बावड़ियां जिन पर कोई निर्माण निकाय से अनुमति के विरुद्ध किया गया है उसका भी निरीक्षण कर, अवैध निर्माण तथा जोखिमपूर्ण निर्माण पाये जाने पर तत्काल कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगें। कुएं, बावडिया पर किया गया निर्माण सुरक्षित है तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना नहीं है। साथ ही उक्त निर्माण पर सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम कर लिये गये हैं। जिन कुओं, बावड़ियों को बिना भरे कवर कर दिया गया है, उनके प्रति विशेष रूप से सतर्क रहें। यदि ऐसा कोई स्थान है तो उन्हें खुलवाकर ऐसी व्यवस्था की जाये जिससे दुर्घटना की कोई संभावना ना रहे। उपरोक्त कार्यवाही की जानकारी नगर निवेशक के माध्यम से शासन को निर्धारित समय पर अनिवार्य रुप से उपलब्ध करावें।