उपार्जन से सम्बन्धित शिकायतें दो दिन में निराकृत करने के कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिये निर्देश

उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन में स्लॉट बुकिंग से सम्बन्धित आने वाली शिकायतों का निराकरण आगामी दो दिन में करने के निर्देश खाद्य एवं सहकारिता विभाग को दिये हैं। उन्होंने शिकायतों के निराकरण में समन्वय हेतु उप संचालक कृषि को भी निर्देशित किया है। उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने के लिये स्लॉट बुकिंग को लेकर बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई है। कलेक्टर ने टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन, जल जीवन मिशन, संबल योजना आदि के प्रगति के बारे में भी समीक्षा की एवं दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम को सेटेलाइट द्वारा खसरा सत्यापन करने के निर्देश भी दिये हैं। जिले में लाड़ली बहना योजना के पंजीयन का कार्य जारी है। इस हेतु खाते खुलवाने के लिये प्रत्येक जनपद में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत अप्रैल माह में 58 ग्रामों में नल जल योजनाएं पूरी करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिन गांवों में पेयजल की कमी हो सकती है, उनकी जानकारी पहल से ही एकत्रित करके कार्य योजना बनाई जाये। जिले में कहीं भी पेयजल परिवहन नहीं किया जायेगा। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी ग्राम पंचायत सचिवों के एप्लाई कोड जनरेट करने के निर्देश भी दिये।