सांसद निधि से 10 पेयजल परिवहन टैंकरो का शुभारंभ

उज्जैन: सांसद निधि से 10 पेयजल परिवहन टैंकरों का शुभारंभ मंगलवार को उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारसचन्द्र जैन के मुख्य अतिथि, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, जलकार्य समिति प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा की उपस्थिति में किया गया तथा टेंकरों को विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा की व्यवस्था के लिए रवाना किया गया।
सांसद श्री अनील फिरोजिया द्वारा सांसद निधि ने 10 पेयजल टैंकरों को उपलब्ध करवाया गया है जिन्हे मंगलवार को नगर निगम को सौंपा गया। टैंकरो का विधि विधान से पूजन अर्चन करते हुए शुभारंभ उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, जलकार्य समिति प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नीलम राजा कालरा आदी द्वारा किया गया एवं सर्वप्रथमठ टेंकरों को विक्रमादित्य शिव महापुराण कथा की व्यवस्था के लिए रवाना किया गया। यह 10 टैंकर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के साथ ही जिन वार्डों में पेयजल आपूर्ती के लिए टैंकरों की आवश्यकता रहेगी वहां इनका उपयोग किया जाएगा।
इस दौरान एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, झोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, पर्षद श्री जितेंद्र कुवाल, नगर महामंत्री श्री विशाल राजोरिया, श्री संजय अग्रवाल, फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, वरिष्ठ समाजसेवी श्री रूप पमनानी, श्री कपिल कटारिया, पीएचई से सहायक यंत्री श्री मनोज खरात, श्री राजीव गायकवाड, श्री अशोक नागदेवानी आदि उपास्थित थे।