उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों को त्वरित संज्ञान में लेकर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवम् मुस्कान अभियान के तहत बालक/बालिकाओं को शीघ्र हस्तगत करने हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक आनंद,नगर पुलिस अधिक्षक श्री अनिल मौर्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पंवासा श्री गजेन्द्र पचोरिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहर्त बालिका को सुरक्षित रूप से दस्तयाब कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफ़लता प्राप्त की है ।
♻️ घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 26.03.2023 को फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग लड़की के अपहर्त होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध *थाना पंवासा पर अपराध क्रमांक 129/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द* कर विवेचना मे लिया गया।
♻️ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन कर टीम द्वारा आस पास के रहवासियों से पूछताछ की गई, सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए, तकनीकी संसाधनों की मदद ली गई जिस पर से आज दिनांक 05.04.2023 को अपहर्त बालिका को तकनीकी संसाधनों के आधार पर से सुरक्षित दस्तयाब किया जाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अपहर्त बालिका को हस्तगत उपरान्त परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया है।
♻️ सराहनीय योगदान
निरीक्षक श्री गजेन्द्र पचोरिया,सउनि श्रवण कुमार सिंह भदौरिया, सउनि सावित्री कटारा,प्रआर. 797 रवि शर्मा,आर. 139 विरेन्द्रसिंह राजपूत, मआर. 258 दीपशिखा यशोधरा की मुख्य भूमिका रही।