समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के मामले में उज्जैन जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर

उज्जैन । समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के मामले में उज्जैन जिला 52 जिलों में दूसरे नम्बर पर आ गया है। जिले में 5 अप्रैल तक एक लाख 36 हजार 885 मैट्रिक टन गेहूं 14720 किसानों से खरीदा गया। उज्जैन जिले से ऊपर एक नम्बर पर सीहोर जिला एवं तीसरे नम्बर पर देवास जिला चल रहा है। जिले में 174 खरीदी केन्द्रों पर खरीदी हो रही है।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश अनुसार उपार्जन का कार्य जिले में गंभीरता से किया जा रहा है और इस सम्बन्ध में आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिये किसान खुद की सुविधा अनुसार स्लॉट बुक करके खरीदी केन्द्रों पर गेहूं ला रहे हैं। कलेक्टर ने कहा है कि उपार्जन के मामले में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोषी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उपार्जन की प्रक्रिया में विभिन्न खरीदी केन्द्रों पर खरीदे जाने वाले गेहूं को जिन बारदानों में संग्रहित किया जायेगा, उन पर विशेष टैगिंग की जायेगी तथा बोरी पर गेहूं विक्रय करने वाले कृषक की कोडिंग भी होगी, जिससे प्रत्येक बोरी की जानकारी उपलब्ध होगी कि किस किसान द्वारा उक्त गेहूं विक्रय किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विगत 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जिले में प्रारम्भ हो गई है। खरीदी 10 मई तक चलेगी। इस बार 2125 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जा रहा है। जिले में गेहूं का रकबा 6 लाख 88 हजार 253 हेक्टेयर है। उज्जैन जिले में 81 हजार 978 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है।