श्री बाल हनुमान जी की सवारी निकली

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर स्थित प्रसिद्ध श्री बाल हनुमान मन्दिर से आज संध्या बड़े धूम-धाम से सवारी नगर भ्रमण हेतु निकली.प.सुलभ शान्तनु गुरुजी के साथ अनेक भक्तजन, गण मान्य नागरिक, विभिन्न बैंड, हाथी, अन्य झांकिया व ध्वज सवारी में सम्मिलित हुए!