उज्जैन : लाख समझाईश व चेतावनी के बाद भी टाटा द्वारा डाली जा रही सीवरेज लाइन के खुदाई कार्य के दौरान पीएचई की जलप्रदाय करने वाली पाइप लाइनों को लापरवाहीपूर्वक कार्य कर क्षतिग्रस्त किए जाने का कार्य निरंतर जारी है। गत दिवस ईदगाह मार्ग एवं अंकपात मार्ग पर टाटा के द्वारा पीएचई की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।जिस वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह गया और इस वजह से वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 सहित अन्य क्षेत्रों की पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हुई। इस मामले में जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने मौका निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारियों को टाटा के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शहर में टाटा कंपनी द्वारा सीवरेज लाइन डाले जाने का कार्य विगत कई वर्षों से चल रहा है इस कार्य में टाटा के द्वारा अनुभवहीन पेटी कॉन्टैक्टरो से कार्य करवाया जा रहा है और इनके द्वारा लगातार पीएचई की जलप्रदाय करने वाली लाइनों को लापरवाही पूर्वक कार्य कर क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। गत दिवस टाटा द्वारा किए गए कार्य के दौरान ईदगाह मार्ग पर पीएचई की 280 एम एम एवं अंकपात मार्ग पर 300 एम एम डाया की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिस वजह से पेयजल प्रदाय के दौरान बहुत ज्यादा मात्रा में पानी व्यर्थ बह गया साथ ही वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 के कई क्षेत्रों में जलप्रदाय नहीं हुआ। शुक्रवार की सुबह जलकार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह पीएचई के प्रभारी सहायक यंत्री श्री एस के लाड, प्रभारी उपयंत्री श्री कमलेश कजोरिया के साथ मौका मुआयना किया। यहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टाटा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें एवं जितना पानी व्यर्थ बहा है उसके लिए उन पर जुर्माने की कार्रवाई भी करें।