रात्रि में भी सीवरेज नेटवर्क के कार्य को किया जाए : निगम आयुक्त

उज्जैन : निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को टाटा द्वारा किये जा रहे सीवरेज के कार्यो का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि रात्रि में सीवरेज नेटवर्क का कार्य करते हुए कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को ऋषि नगर, शिवाजी पार्क, कालभैरव, सोमतीर्थ ट्रंक मेन लाईन, लालपुल रेल्वे क्रासिंग, इत्यादी क्षैत्रों में सीवरेज नेटवर्क के प्रचलित कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति देखी एवं संबंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया कि 30 अप्रैल तक शेष कार्यो को पूर्ण किया जाएं साथ की कार्य रात्रि में भी जारी रखा जाएं। निगम आयुक्त श्री सिंह ने निर्देशित किया कि जाहं भी पाईप लाईन डालने के लिए खुदाई के दौरान कांक्रिट कटर का उपयोग किया जा रहा है उसका सही तरीके से उपयोग किया जाए, यदि कटर का उपयोग सही तरीके से नही किया जाता है तो टाटा पर जुर्माने की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएं। आयुक्त श्री सिंह ने टाटा के प्रोजेक्ट मेनेजर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहां की खुदाई कार्य के दौरान यदी पीएचई की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होती है तो उसे जल्द सुधारा जाए जिससे आम नागरिकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े साथ ही रेसीडेंट इंजीनियर श्री आशीष जैन को सीवर नेटवर्क कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरानर अधीक्षण यंत्री श्री जी.के. कठिल, फील्ड इंजीनियर श्री विवेकराज त्रिपाठी, टाटा प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जगन मोहन राव आदी उपस्थित थे।