आशा सहयोगिनी श्रमिक संगठन ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

उज्जैन। आशा सहयोगिनी श्रमिक संगठन के बैनर तले सामाजिक न्याय परिसर जिला उज्जैन मैं 22 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आशाओं ने 6 अप्रैल को सीएम के उज्जैन आगमन पर समस्त आशाओं ने ज्ञापन दिया और कहां की हमारी मांग उचित है उसे माना जाए और हमें हमारे काम के अनुसार वेतन जिया जाए सीएम शिवराज सिंह जी चौहान के साथ साथ उज्जैन की आशाओं ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं मोहन जी यादव को भी ज्ञापन सौंपा एवं अपनी व्यथा बताई 22 दिन से हड़ताल पर बैठी आशाएं अब धीरे-धीरे आक्रोश में आने लगी है यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उन्होंने निश्चय कर लिया है कि वे 20 तारीख से भोपाल में धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगी और इसकी समस्त जवाबदारी शासन की रहेगी नरोत्तम मिश्रा से मिली जिला अध्यक्ष निर्मला यादव लक्ष्मी कुंभकार शोभा जादौन नीता साहू वंदना गोमे से गृह मंत्री जी ने कहा है कि वे सीएम से बात कर आप की मांगों पर विचार करेंगे और आश्वासन दिया है जो भी हो सकता है वह आशाओं के लिए जरूर करेंगे।