उज्जैन। घट्टिया विधानसभा से विधायक रामलाल मालवीय के नेतृत्व में घट्टिया में सत्याग्रह धरना दिया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कमल पटेल, विजयसिंह गौतम, राजेश तिवारी, जगदीश ललावत, राजेन्द्रसिंह, लक्ष्मीनारायण परमार, नरेन्द्र जाट, रोहित जाट, केसरसिंह पटेल, रमेश गनावा, हयातउद्दीन कुरैशी, सोलंकी मेम आदि ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने के विरोध में सभी नेतागणों ने बात कही। सरकार गैस के सिलेंडर के भाव कम हो, गांधी को सदस्यता दो, नहीं तो सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे। संचालन हरलाल मालवीय ने किया। आभार विजयसिंह गौतम ने माना।