उज्जैन । उज्जैन जनपद पंचायत की छह स्थाई समितियों का गठन उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में हुआ। नवनिर्वाचित समिति के सदस्यों का उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने पुष्पहार से सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित समिति के सदस्यों से कहा कि वे एकजुटता के साथ उज्जैन जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की भलाई के लिये काम करें। जनपद पंचायत की छह स्थाई समितियों में कृषि स्थाई समिति, शिक्षा स्थाई समिति, संचार तथा संकर्म स्थाई समिति, सहकारिता और उद्योग स्थाई समिति, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण स्थाई समिति तथा वन स्थाई समिति शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि स्थाई समिति में कान्हा पटेल, गोकुल गुजराती, बाबूलाल, राजेश सिंह आंजना, श्याम कुंवर बाई, संगीता बाई, सीमा परमार शामिल है। शिक्षा स्थाई समिति में भवरबाई चौधरी, पवनबाई, बीवी कुदरत पटेल, मोहम्मद सादीक मेव, राजेन्द्र सिंह, शर्मिला, सीमा परमार शामिल है। संचार तथा संकर्म स्थाई समिति में पवनबाई, बीवी कुदरत पटेल, मोहम्मद सादीक मेव, राजेन्द्र सिंह, श्याम कुंवरबाई, संजय दड़िया एवं सीमा परमार तथा सहकारिता और उद्योग स्थाई समिति में अनीता पण्ड्या, भंवरबाई चौधरी, बाबूलाल, मदनलाल मालवीय, राजेश सिंह आंजना, शर्मिला एवं संगीता शामिल है। इसी तरह स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण समिति में कान्हा पटेल, पवनबाई, बाबूलाल, राजेन्द्र सिंह, शान्तिलाल सिसौदिया, संजय दड़िया, सरिता और वन स्थाई समिति में कान्हा पटेल, अनीता, श्याम कुंवर, सरिताबाई, बीवी कुदरत, शान्तिलाल एवं राजेश सदस्य शामिल है। स्थाई समितियों के गठन के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, पीठासीन अधिकारी श्री राकेश शर्मा, तहसीलदार श्रीमती तोमर, जनपद पंचायत उज्जैन सीईओ श्रीमती हेमलता मण्डलोई एवं नवनिर्वाचित समितियों के सदस्यगण उपस्थित थे।