आशा कार्यकर्ताओं ने बजाया विधायक जी के घर पर बैंड- बाजा और नगाड़ा

उज्जैन। आशा सहयोगिनी श्रमिक संगठन के तत्वाधान में जिला उज्जैन की समस्त आशा कार्यकर्ताओं ने उज्जैन के वर्तमान विधायक पारस जी जैन को ज्ञापन दिया एवं उनसे चर्चा की और सवाल किया कि 24 दिन से वह हड़ताल पर बैठे हैं और  उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में है फिर वह हमारी समस्याओं की और अपना ध्यान आकर्षित क्यों नहीं कर रहे ,क्या कारण है कि वह हमारी समस्याओं से अनभिज्ञ है। 24 दिन से हड़ताल कर रही आशा कार्यकर्ता  इतना आक्रोशित हो गई कि उन्होंने ढोल- नगाड़े और बैंड-बाजा बजाकर उनके घर जाकर ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया ।
जिला अध्यक्ष निर्मला यादव, लक्ष्मी कुंभकार, फरीदा में, शबनम खान ,सीमा सालवी, शोभा जादौन एवं आशा आशा सहयोगिनी संगठन की समस्त आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।