उज्जैन, । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उन्हेल एवं नागदा शहर का दौरा कर यहां पर लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के आवेदन-पत्र भरवाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया एवं दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर सबसे पहले उन्हेल के सामुदायिक केंद्र में गए तथा वहां उन्होंने लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। इसी तरह कलेक्टर ने नागदा शहर में श्रीराम कॉलोनी स्थित डे-केयर सेंटर तथा लोक सेवा गारंटी केंद्र व कम्युनिटी हाल का निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने लाड़ली बहना योजना के आवेदन-पत्र ले जाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। फॉर्म भरने आई महिलाओं से चर्चा की तथा उनसे पूछा कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। महिलाओं ने आवेदन-पत्र भरे जाने की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने उन्हेल एवं नागदा में लोक सेवा गारंटी केंद्र में जाकर विभिन्न आवेदकों के नामांतरण बंटवारा आदि के आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया को भी समझा एवं दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री आशुतोष गोस्वामी व स्थानीय अधिकारी मौजूद थे।