तकनिकी संधाधनो की मदद से बुजुर्ग को अपने परिजनो के किया सकुशल सुपुर्द

उज्जैन, पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी द्वारा उज्जैन जिले में शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा है। उक्त व्यवस्था को मद्देनदर रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 09.04.23 को उज्जैन पुलिस द्वारा कथा कार्यक्रम स्थल पर कथा सुनने आई बुजुर्ग महिला कांता बाई पति प्रभु लाल राठौर निवासी उम्र 80 वर्ष जिला आगर की रहवासी अपने परिजनो से बिछड़ गई थी जिनके पास किसी भी परिजन के मोबाईल नंबर भी नहीं थे ,उज्जैन पुलिस द्वारा जिला आगर के संबंधित थाने से जानकारी लेकर उनके परिजन के मोबाईल नंबर तकनिकी संसाधनो की मदद से ट्रेस कर वीडियो कॉल से परिजन से बात कराई जाकर परिजनो को सूचना दी गई बाद बुजुर्ग महिला को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।
परिजनो द्वारा उज्जैन पुलिस की इस कार्यशैली की प्रशंसा कर बहुत – बहुत धन्यवाद दिया।