उज्जैन, वार्ड क्रमांक 12 स्थित मुल्लापुर का नाम मुरलीपुरा रखा गया हैं, नए नाम पट्टिका का लोकार्पण सोमवार दिनांक 10 अप्रैल को कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुख्य आतिथ्य में कथा स्थल से विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचंद्र जैन,महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव,क्षेत्रीय पार्षद श्री छोटेलाल मंडलोई की उपस्थिति में किया जाएगा।
उल्लेखनीय होगा कि उक्त क्षेत्र के नामकरण के लिए नगर निगम सदन में भी सभी पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से मुल्लापुरा का नाम मुरलीपुरा करने हेतु अपना समर्थन दिया गया, इस हेतु आज सोमवार को कथा स्थल से मुरलीपुरा के नए नाम का लोकार्पण किया जाएगा।