उज्जैन । प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेला 10 अप्रैल को संभागीय आईटीआई उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है ।प्रधानमंत्री अप्रेंटिस मेला आईटीआई के समस्त ट्रेड एवं 10वी, 12वीं, कालेज के उत्तीर्ण विद्यार्थी इस मेले में भाग ले सकते हैं 10वीं, 12वीं,कालेज के विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है वह बगैर तकनीकी योग्यता के भी कंपनियों में कार्य करने की एवं नौकरी प्राप्त करने के लिए अप्रेंटिस मेले में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं ।
समस्त जिलों के आईटीआई के समस्त व्यवसाय को प्रशिक्षणार्थी इस मेले में उपस्थित होकर अप्रेंटिसशिप का जाब प्राप्त कर सकते हैं ।समस्त चयनित प्रशिक्षणार्थियों को शासन के नियमानुसार स्टाइपेंड, मानदेय प्रतिमाह कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है अप्रेंटिसशिप प्राप्त करने हेतु संभागीय आईटीआई मक्सी रोड उज्जैन पर प्रातः 10:00 से क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीयन कराया जा सकता है अधिक जानकारी हेतु संस्था प्राचार्य के एल सुनहरे एवं टी पी ओ सुमित रत्नपारखी से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं ।