ऑटो चालक की ईमानदारी व उज्जैन पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा से महिला को लौटाया गया गुम हुआ पर्स

उज्जैन, जैसा कि विदित है कि पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी द्वारा उज्जैन जिले में शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है, उक्त व्यवस्था को मद्देनदर रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 09.04.23 को उज्जैन पुलिस द्वारा कथा कार्यक्रम स्थल पर कथा सुनने आई महिला निवासी विजय नगर इंदौर का पर्स ऑटो में छूट गया था।ऑटो चालक अनुज परमार द्वारा ईमानदारी पूर्वक कार्तिक मेला ग्राउंड पर आकर कंट्रोल रूम पर उपस्थित बल को दिया गया था।जिसके पश्चात तत्काल कंट्रोल रूम द्वारा समस्त बल को जरिए वायरलेस सेट द्वारा सूचना की गई। पर्स में कुछ जरूरी कागजात ,दवाइयां,और उनका एक एंड्रायड मोबाइल और 2000 रूपये रखे थे।कथा समाप्ति के पश्चात अस्थाई कंट्रोल रूम द्वारा कॉल किया जाकर महिला से संपर्क कर कार्तिक मेला ग्राउंड में महिला को पर्स, मोबाइल और पैसे लौटाए गए। महिला द्वारा खुशी व्यक्त की जाकर ऑटो चालक और उज्जैन पुलिस को बहुत – बहुत धन्यवाद दिया।